टी-20 वर्ल्ड कप : भारत-पाक के बीच आज महामुकाबला

न्यूयॉर्क न्यूज़ :- टी-20 विश्व कप हो और भारत-पाक आमने-सामने…तो इससे बड़ा मैच नहीं हो सकता। तैयार हो जाएं महामुकाबले के रोमांच के लिए जो रविवार शाम न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। इससे पहले दोनों टीम इसी टूर्नामेंट में अक्तूबर 2022 में आमने-सामने थीं, जिसमें विराट की ऐतिहासिक पारी की बदौलत भारत ने मुकाबला जीता था।

पिच पर नजरें

न्यूयॉर्क के नासाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पिच पर भी सभी की नजरें रहेंगी। हालांकि , इन ड्रॉप इन पिचों की आलोचना के बाद आईसीसी ने इसे कुछ बेहतर बनाने की कोशिश की है।

टॉस होगा बॉस

भारत ने चार टी-20 विश्व कप मुकाबले पहले गेंदबाजी करते हुए और दो बल्लेबाजी करते हुए जीते हैं। ऐसे में टॉस निर्णायक हो सकता है।