IPL 2025 : 14 साल के वैभव ने आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे तेज शतकवीर बने

● वैभव ने मैच में 11 छक्के जड़कर राजस्थान रॉयल्स के लिए नया रिकॉर्ड बनाया। साथ ही उन्होंने आईपीएल में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले अन्य भारतीय मुरली विजय की बराबरी भी की।

● वैभव ने 101 रन बनाए जिनमें से 94 रन उन्होंने सिर्फ चौकों (7) और छक्कों (11) से हासिल किए। उनका स्ट्राइक रेट 265.78 का रहा।

जयपुर, आईपीएल :- अपने पहले ही आईपीएल मैच की पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर सबको चकित करने वाले वैभव सूर्यवंशी उस दिन आउट होने पर आंसुओं के साथ पवेलियन लौटे थे। लेकिन सोमवार को उन्होंने 38 गेंदों में 101 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर इतिहास रच दिया।

14 साल के वैभव के लिए पूरा सवाई मानसिंह स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। राजस्थान रॉयल्स का यह युवा बल्लेबाज रिकॉर्ड के अंबार पर चढ़कर अपनी टीम के लिए जीत महज औपचारिकता बना गया। गुजरात टाइटंस ने बोर्ड पर 209 रन टांगे तो किसी ने नहीं सोचा होगा कि राजस्थान इतनी आसानी से जीत जाएगा।

वैभव की पारी के अलावा यशस्वी जायसवाल ने 70 रन की पारी खेली जिससे मेजबान टीम ने 25 गेंद रहते दो विकेट पर 212 रन बनाकर बड़े आराम से मैच जीत लिया।

बड़े स्कोर का पीछा करते हुए रॉयल्स के दोनों बल्लेबाजों ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए आठवें ओवर में ही 100 का आंकड़ा पार कर लिया। सर्वाधिक 30 रन 10वें ओवर में करीम जनत के ऊपर पड़े।

इससे पहले कप्तान शुभमान गिल की 50 गेंद में 84 रन की पारी और जोस बटलर के तूफानी नाबाद अर्धशतक (50) से गुजरात टाइटंस ने चार विकेट पर 209 रन बनाए थे।

गुजरात टाइटंस के कप्तान ने पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से इस सत्र का चौथा अर्धशतक लगाया। उन्होंने साइ सुदर्शन (30 गेंद में 39 रन) के साथ पहले विकेट के लिए सिर्फ 62 गेंदों पर 93 रन की साझेदारी की। इसके बाद जोस बटलर ने 26 गेंद में 50 रन की नाबाद पारी खेली।

सबसे युवा खिलाड़ी वैभव

वैभव आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने। उन्होंने 14 साल 32 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की। उनसे पहले मनीष पांडे (19 साल 253 दिन) के नाम यह रिकॉर्ड था।