येलो अलर्ट: अगले 3 घंटों में तेज बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी

नैनीताल न्यूज़ :- भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा 02 जुलाई 2025 को दोपहर 2:47 बजे से शाम 5:47 बजे तक उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

जिन जनपदों में यह चेतावनी प्रभावी रहेगी, उनमें अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टेहरी गढ़वाल, उधम सिंह नगर तथा उत्तरकाशी शामिल हैं।

चेतावनी के अनुसार ऋषिकेश, मसूरी, डोईवाला, काशीपुर, मुनस्यारी, रानीखेत एवं इनके आसपास के क्षेत्रों में अगले तीन घंटों के दौरान बिजली चमकने के साथ तेज बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है।

जिला प्रशासन द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि

खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों में रहें

खुले क्षेत्रों में ना निकलें

पेड़ों और कमजोर ढांचों से दूर रहें

यात्रा करते समय सतर्कता बरतें