उत्तराखंड में येलो अलर्ट, चार जिलों में भारी बारिश की चेतावनी


उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार दिनांक 21 अगस्त 2025 शाम 5:08 बजे से रात 8:08 बजे तक जनपद अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल एवं पौड़ी गढ़वाल के विभिन्न क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है।
प्रभावित क्षेत्र विशेष रूप से – देवप्रयाग, श्रीनगर, चौखुटिया, कोसानी, मुक्तेश्वर, एचडीएफसी, रामनगर, लैंसडौन, धामपुर एवं इनके आसपास के स्थान हो सकते हैं।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें, नदी-नालों के किनारे न जाएँ तथा सुरक्षित स्थानों पर रहें। यात्रियों को भी सतर्क रहते हुए अपनी यात्रा की योजना मौसम की स्थिति को देखते हुए बनाने की सलाह दी गई है।