उत्तराखंड : विजलेंस ने की बड़ी कार्रवाई, 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा वन दरोगा
देहरादून न्यूज़ : उत्तराखंड में रिश्वत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अब विजिलेंस ने एक वन दरोगा को रिश्वत लेते रंगीन हर गिरफ्तार किया है।पैठाणी पौड़ी गढवाल में वन पंचायत पाबो की सभा हुई जिसमें वन पंचायत के अन्तर्गत आने वाले गाँवो की आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लोगो मुर्गी, बकरी पालन आदि कार्यो को विभागीय अनुदान दिये जाने के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी थी, शिकायतकर्ता द्वारा बकरी पालन के किये आवेदन के क्रम 50000 रुपए अनुदान विभाग द्वारा उसके खाते में जमा कर दिये गये थे, वन दरोगा हंस राज पंत द्वारा शिकायतकर्ता से फार्म आदि भरवाने तथा विभागीय अनुदान पास करवाने की एवज में रिश्वत की माँग की जा रही है।