उत्तराखंड : यूट्यूबर अरमान मलिक ने हरिद्वार में किया हंगामा, एक युवक के घर पहुंचकर की मारपीट
हरिद्वार न्यूज़ :- हरिद्वार ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के खन्नानगर में यूट्यूबर व बिग बॉस में कंटेस्टेंट रहे चुके अरमान मलिक ने एक युवक के घर पहुंचकर हंगामा कर दिया। युवक ने सोशल मीडिया पर अरमान मलिक के परिवार को लेकर भद्दे कमेंट किए थे।
बुधवार को यहां शूट के लिए पहुंचे अरमान को युवक के घर पता चला तो वह अपने साथियों संग वहां जा पहुंचा। हंगामा होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को चौकी ले आई। जहां घंटों तक हंगामा चला। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया।
कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि सोशल मीडिया पर गलत कमेंट बाजी को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था। दोनों के बीच समझौता हो गया है। अभद्र टिप्पणी को लेकर यूट्यूबर ने चंडीगढ़ में भी केस दर्ज कराया हुआ है।