उत्तराखंड : बनबसा में रोडवेज-स्कूटी की टक्कर, दंपति रेफर

बनबसा न्यूज़ :- टनकपुर-सितारगंज हाईवे में बनबसा आर्मी कैंट के पास एक स्कूटी रोडवेज बस से जा टकराई। हादसे में दंपत्ति बुरी तरह घायल हो गए। स्कूटी को अचानक दांयी तरफ ले जाने के दौरा पीछे से आ रही रोडवेज ने टक्कर मारी। दंपत्ति को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह टनकपुर से स्कूटी सवार दंपत्ति मूल दुधौरी, चम्पावत और हाल निवासी आमबाग 36 वर्षीय नवीन सिंह बिष्ट पुत्र उदय सिंह पत्नी ज्योति के संग बनबसा जा रहे थे। आर्मी कैंट के पास उन्होंने अचानक से स्कूटी कैंटीन की ओर दांयी तरफ काट दी। तभी पीछे से आ रही रोडवेज बस की स्कूटी से टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही स्कूटी घसीटते हुए 30 मीटर तक हाईवे में चली। हादसे में स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। जबकि दंपत्ति भी छिटककर एक ओर गिर गए। टनकपुर की ओर आ रहे कैंप कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी राजपाल चौहान ने घायल दंपति को उपजिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉ़ मानवेंद्र शुक्ला ने दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। दोनों घायलों के सिर में चोट लगी है। आमबाग के स्थानीय ग्रामीण कमल ने बताया कि नवीन थर्ड नागा रेजीमेंट में कमांडो की पोस्ट में जम्मू कश्मीर में तैनात है। वह दस दिन की छुट्टी लेकर घर लौटा है। बताया कि वह बनबसा आर्मी कैंटीन जा रहे थे। बीते तीन माह पहले ही आमबाग में किराए के मकान में रह रहे थे।