उत्तराखंडः इन पांच जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी !
देहरादून न्यूज़ :- मौसम का मिजाज बदल रहा है, सुबह-शाम ठंड ने दस्तक दे दी है। वहीं मौसम विभाग ने सोमवार को राज्य के पांच जिलों में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। पूर्वानुमान जताया है। बाकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग ने राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना जारी की है। जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है। मैदानी क्षेत्रों में सुबह के समय कुहासा छाए रहने की संभावना है।