उत्तराखंड : नई नवेली दुल्हन प्रेमी संग हुई फरार! पति पहुंचा थाने…

हरिद्वार न्यूज़ :- यहां थाना पथरी क्षेत्र के एक गांव में नई नवेली दुल्हन ज्वैलरी और नगदी लेकर प्रेमी संग फरार हो गई। जिसके बाद घर पहुंचे पति और उनके परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

पुलिस के अनुसार मंगलवार को पथरी थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले एक परिवार के लोगों ने चौकी फेरुपुर में तहरीर देकर बताया कि 31 मार्च को उनके बेटे की शादी हुई थी। युवती लक्सर के एक गांव की रहने वाली है।

तहरीर में बताया कि उनकी बहु सोमवार को घर से भाग गई। बताया कि परिवार के सभी लोग गेंहू कटाई का समय चल रहा है इसलिए घर से बाहर थे। इसका फायदा उठाकर बहु ने किसी को बुलाया और उसके साथ भाग निकली। आरोप लगाया है कि बहु शादी के 15 दिन बाद प्रेमी के साथ घर से ज्वैलरी और नगदी लेकर गायब है।