उत्तराखंड : सांड से टकराकर गिरे युवक को डंपर ने कुचला

शांतिपुरी/लालकुआं न्यूज़ :- किच्छा-हल्द्वानी मार्ग पर रविवार रात नगला बाईपास के समीप शांतिपुरी निवासी एक बाइक सवार ऑटो मैकेनिक लावारिस पशु से टकराने के बाद डंपर की चपेट में आ गया। गंभीर रूप से घायल युवक को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों सौंप दिया है।

पुलिस के अनुसार, रविवार रात करीब 830 बजे शांतिपुरी नंबर-दो, भरतपुर निवासी 40 वर्षीय ऑटो मैकेनिक वीरेन्द्र सिंह कोरंगा पुत्र डिगर सिंह कोरंगा बाइक से अपनी लालकुआं स्थित दुकान से वापस घर लौट रहे थे।

लालकुआं कोतवाली की सीमा के निकट सीमैप और नगला बाईपास के मध्य सामने से एक बड़े वाहन की लाइट आंखों पर पड़ने के कारण वीरेंद्र की बाइक सड़क किनारे खड़े लावारिस पशु से टकराकर नाली में छिटक गई और वह सड़क पर गिर गया। इसी बीच पीछे से आ रहा एक अज्ञात डंपर उसे कुचलते हुए फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल वीरेंद्र को 108 एंबुलेंस सेवा से तुरंत एसटीएच भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया।

लालकुआं कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी के अनुसार कि युवक लालकुआं ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक दुकान परऑटो मिस्त्रत्त्ी का काम करता था। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।