उत्तराखंड बोर्ड का हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट आज

रामनगर न्यूज़ :- उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम आज यानी शनिवार को घोषित करेगा। सुबह 11 बजे से वेबसाइट पर भी छात्र-छात्राएं अपना परिणाम देख सकेंगे।

बोर्ड सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि 21 फरवरी से 11 मार्च तक हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं कराई गई थीं।

हाईस्कूल 113690 और इंटरमीडिएट में 109713 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है। शनिवार 11 बजे परिषद के सभापति, माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती बोर्ड की बेवसाइट www.ubse.uk.gov.in पर रिजल्ट अपलोड करेंगे। इस बार सीडी देने की व्यवस्था खत्म कर दी गई है।