पुलिस और एसएसबी ने 6 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किए दो तस्कर
चंपावत। पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने शनिवार को चैकिंग के दौरान बनबसा क्षेत्र में शारदा नदी के तटबन्ध पिलर नं. 805 के पास दो नेपाली नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से करीब 6 किलो चरस बरामद की गई है।
बनबसा के शारदा बैराज की पुलिस टीम और एसएसबी बनबसा की टीम शारदा नदी के तटबन्ध पिलर नं. 805 के पास संयुक्त रूप से चैकिंग कर रही थी। इस दौरान पूरन बूढ़ा पुत्र भवी बूढ़ा निवासी गा0वि0स0 लेकगॉउ जिला बंजाग कंचनपुर वार्ड नं0 07 न0पा0 शुक्लाफांटा थाना चैनपुर नेपाल राष्ट्र के कब्जे से 03 किलो 465 ग्राम अवैध चरस तथा रविन्द्र बूढ़ा पुत्र फिट्टू बूढ़ा निवासी गा0वि0स0 लेकगॉउ जिला बंजाग कंचनपुर वार्ड नं0 07 न0पा0 शुक्लाफांटा थाना चैनपुर नेपाल राष्ट्र के कब्जे से 03 किलो 100 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर दोनों का चालान कर उनके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जानकारी कर रही है ।