कार पलटने से दो की मौत, पांच अन्य घायल

देहरादून। बुल्लावाला-डोईवाला मार्ग में देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। यहां कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार देर रात्री कोतवाली डोईवाला पर सूचना मिली कि कुडकावाला पुल के पास एक होंडा अमेज कार का एक्सीडेंट हो गया है। सूचना पर पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा, घटना के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि रात्रि में लगभग एक बजे वाहन संख्या: यूए-07 -एच-7136, जो सम्भवत: अत्यधिक तेज रफ्तार होने के कारण वाहन का चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा तथा कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें 06 व्यक्ति सवार थे।

उक्त सड़क दुर्घटना में वाहन में सवार 02 व्यक्तियों को गम्भीर चोटें आई, जिन्हें गम्भीर अवस्था में उपचार हेतु हिमालयन हास्पिटल जौलीग्रान्ट ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों द्वारा दोनो युवकों यश पुत्र भूपेंद्र उम्र 17 वर्ष निवासी भाव वाला थाना प्रेम नगर देहरादून उम्र 17 वर्ष व ऋषभ पुत्र बाबूराम उम्र 17 वर्ष निवासी भाव वाला थाना प्रेम नगर देहरादून को मृत घोषित किया गया। जबकि चार युवकों विकास पुत्र समय सिंह निवासी बुल्ला वाला, सागर पुत्र सुंदर सिंह निवासी बुल्ला वाला, आदित्य पुत्र नामालूम निवासी बुलावाला व अभय  का चिकित्सालय में उपचार चल रहा हैं। पुलिस द्वारा दोनों मृतको का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।