हल्द्वानी : गर्मी आते ही फेल होने लगी ट्यूबवेल की पेयजल व्यवस्था


हल्द्वानी न्यूज़ :- पानी की मांग पूरी करने में ट्यूबवेल आधारित पेयजल व्यवस्था फेल होने लगी है। मांग पूरा करने वाले ट्यूबवेल का खराब होने का सिलसिला बढ़ रहा है। अभी एक साथ चार ट्यूबवेल खराब होने से संकट बना है।
गौला से मांग के अनुसार पानी नहीं मिलने पर विभाग ट्यूबवेल से पानी निकालकर घरों तक भेजता है। इसके लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 82 ट्यूबवेल का उपयोग किया जाता है। पर मार्च में ही गर्मी का असर शुरू होने से पानी की मांग पूरा करने को इन्हें लगातार चलाया जा रहा है। दस से 12 घंटे चलने वाले ट्यूबवेल अब 18 से 20 घंटे चल रहे हैं। ऐसे में तकनीकी खराबी आने सेखराब हो रहे हैं। पिछले एक माह में ही 16 ट्यूबवेल खराब हो चुके है। अभी भी चार ट्यूबवेल से जुड़े क्षेत्रों में लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। जल संस्थान के ईई रविशंकर लोशाली ने बताया कि ट्यूबवेल ठीक करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।