हल्द्वानी : उप-राष्ट्रपति महोदय के जनपद भ्रमण को लेकर ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी


हल्द्वानी न्यूज़ :- जनपद नैनीताल में भारत के उपराष्ट्रपति महोदय के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा विशेष ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया गया है। यह यातायात व्यवस्था दिनांक 25 जून 2025 को प्रातः 07:00 बजे से 11:00 बजे तक एवं दिनांक 27 जून 2025 को प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक अथवा वीवीआईपी कार्यक्रम समाप्ति तक प्रभावी रहेगी। इस अवधि में वीवीआईपी रूट पर आमजन की सुविधा और सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए निम्नलिखित व्यवस्था लागू रहेगी:
🔸 दिनांक 25 एवं 27 जून को निर्धारित समयावधि में समस्त भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।
🔸 हल्द्वानी-काठगोदाम से पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जाने वाले वाहन कालाढूंगी-रामनगर मार्ग से डायवर्ट किए जाएंगे।
🔸 तिकोनिया चौराहा हल्द्वानी से नंबर-1 बैंड ज्योलीकोट तक का क्षेत्र “जीरो ज़ोन” घोषित किया गया है।
🔸 वीवीआईपी महोदय के काफिले के आवागमन के दौरान निम्न स्थानों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा:
- नैनीताल बैंक तिराहा से अल्मोड़ा अर्बन बैंक की ओर
- नगर निगम कट से अटल मार्ग की ओर
- नंबर-1 बैंड से रूसी बैंड, मंगोली, कालाढूंगी की ओर
- नैनीताल से वाया भवाली-भीमताल मार्ग की ओर
🔸 रोडवेज/केमू बसें एवं टैक्सी सेवाएं फ्लीट प्रस्थान से 20 मिनट पूर्व रोक दी जाएंगी।
🔸 पनचक्की तिराहा, गौलापार महाकाली जनरल स्टोर, सलड़ी चौकी, अमृतपुर गेट, चंदा देवी आदि स्थानों पर प्रवेश पर अस्थायी रोक रहेगी।
🔸 फ्लीट के गुजरते समय सभी कट एवं लिंक मार्गों से मुख्य मार्ग पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
जनसामान्य से अनुरोध है कि उपर्युक्त अवधि में वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें और प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।