गिरफ्तारी से बचने के लिए एक साल तक ठिकाने बदलता रहा दुष्कर्मी, इस इलाके से दबोचा
देहरादून। दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने में मेरठ पुलिस ने उत्तराखंड एसटीएफ के साथ मिलकर गिरफ्तार कर लिया है। दस हजार का ईनामी यह आरोपी एक साल तक पुलिस को चकमा देता रहा और ठिकाने बदलता रहा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के दौराला थाना पुलिस ने अपने क्षेत्र से विगत एक वर्ष से फरार 10 हजार रुपये के इनामी अपराधी निखिल कुमार के बारे में सूचना उत्तराखंड एसटीएफ से साझा की तो एसटीएफ की एक टीम देहरादून में फरार अपराधी के छिपे होने के संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही थी।
आखिरकार शनिवार को मेरठ पुलिस के साथ संयुक्त छापेमारी करते हुए फरार इनामी अपराधी को विंडलास अपार्टमेंट गोवा वाला देहरादून से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी निखिल कुमार (32) पुत्र सुनील कुमार निवासी ग्राम समौली थाना दौराला जनपद मेरठ उत्तर प्रदेश ने मेरठ के दौराला क्षेत्र में विगत वर्ष फरवरी माह में एक महिला के साथ दुष्कर्म करना स्वीकार किया। तभी से वह फरार चल रहा था। अपराधी की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ ने 10 हजार रुपये इनाम की घोषणा की थी।