एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

पौड़ी। पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वह एटीएम कार्ड बदलकर लोगों से धोखाधड़ी करते थे। पुलिस ने तीनों को कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार 20 जनवरी को चमोली कॉलोनी गाडीघाट कोटद्वार निवासी शिवानी डबराल ने कोतवाली कोटद्वार में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनका एटीएम बदलकर धोखाधड़ी करते हुए उनके खाते से दस हजार रुपये की धनराशि निकाल दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा उक्त धोखाधड़ी की घटना का संज्ञान लेते हुये अभियोग के सफल निस्तारण करने के साथ साथ अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करने के निर्देश पर  गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों के बाद खुर्जा नगर बुलन्दशहर निवासी अभियुक्त कैलाश कुमार पुत्र जगदीश सिंह, पंकज कुमार पुत्र सत्यदेव सिंह व भबोकरा गौतम बुद्ध नगर निवासी अंकुर उर्फ सागर पुत्र सतपाल सिंह को लालपानी कोटद्वार से एटीएम, नगदी मय कार के साथ गिरफ्तार किया गया।

वांछित अभियुक्तों ग्राम भबोकरा थाना जेवर जिला गौतम बुद्ध नगर निवासी अंकित पुत्र किरणपाल सिंह व विपिन पुत्र जीतपाल सिंह शामिल हैं। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपनिरीक्षक जयपाल सिहं चौहान, प्रधुमन सिंह नेगी, मेहराजुद्दीन, नापु0 करण यादव, हेमन्त कुमार,चन्द्रपाल, दीपक कुमार, अमरजीत साईबर सैल, हरीश शामिल थे।