तीन दिन से लापता था युवक, खाई में शव मिलने से फैली सनसनी
अल्मोड़ा। यहां लापता युवक का शव खाई में पड़ा मिला है। इससे इलाके में सनसनी फैली हुई है। पुलिस ने शव को खाई से निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को एक युवक का शव धारानौला क्षेत्र से जुड़े सिकुड़ा में खाई में गिरा हुआ मिला। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान प्रकाश राम पुत्र राजन राम निवासी बिरोड़ा 32 वर्ष के रूप में हुई है। मृतक लाईट फिटिंग का काम करता था। जो अपने दोस्त के साथ 31 को पार्टी के बाद घर को लौट रहे थे कि प्रकाश गहरी खाई में गिर गया।
साथी दोस्त ललित भी अर्धबेहोशी में रास्ते में गिर गया था और उसने अपने परिजनों को फोन किया तो उसके परिजन उसे वहां से ले आए थे। लेकिन प्रकाश का पता नहीं चला। कोतवाल ने बताया कि 1 जनवरी को प्रकाश राम के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई थी। आज शव बरामद हुआ है।