नहर में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

देहरादून। कुल्हाल के पास शक्ति नहर में डूबने से युवक की मौत हो गई। पुलिस और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाकर शव बरामद कर लिया।

जानकारी के अनुसार बुधवार को पुलिस चौकी कुल्हाल को नहर में एक युवक के डूबने की सूचना मिली। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। साथ ही नहर से शव को निकालने के लिए घटना की सूचना एसडीआरएफ को दी। इसके बाद एसडीआरएफ एडिशनल उप निरीक्षक सुरेश तोमर अपनी टीम के साथ मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए शक्ति नहर में गहन सर्चिंग अभियान चलाया।

संभावित स्थानों पर सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान टीम द्वारा उक्त व्यक्ति के शव को नहर में ढूंढ निकाला व कड़ी मशक्कत करते हुए बाहर निकाल कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया। मृतक की पहचान इमरान पुत्र कालू खान उम्र 28 साल, निवासी कुंजा, कुल्हाल, देहरादून के रूप में हुई है। पुलिस इस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।