यहां ट्रेन की चपेट में आने से गई युवक की जान

लालकुआं। यहां एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जीआरपी और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। फिलहाल युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि युवक पटरी पार कर रहा था। तभी वह अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया। युवक की ट्रेन से कटने की सूचना पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है। पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवा दिया है।