डंपर की टक्कर से बाइक सवार की गई जान, दूसरा गंभीर
हल्द्वानी। देर रात रामपुर रोड में दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवारों को रौंद दिया। इस घटना में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार सरगम सिनेमा हॉल के पास दो युवक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे कि तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर की चपेट में बाइक आ गई। हादसे में बाइक के पीछे बैठे 40 वर्षीय संजय नाम के व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं बाइक चला रहे सूरज कुमार नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की पड़ताल की। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं हादसे में घायल सूरज का इलाज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में चल रहा है। बताया जा रहा कि मृतक व्यक्ति नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर का रहने वाला है। पुलिस का कहना है कि डंपर चालक को हिरासत में ले लिया गया है और वाहन को सीज कर दिया गया है. फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है।