बच्चों पर हमलावर हुआ म‌धुमक्खियों का झुंड, चार बुरी तरह घायल

हल्द्वानी-नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग के ज्योलीकोट के पास जंगली मधुमक्खियों के हमले में चार बच्चे घायल हो गए हैं। जिन्हें उपचार के लिए नैनीताल ले जाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को ज्योलीकोट में अचानक जंगली मधुमक्खियों का झुंड बच्चों पर हमलावर हो गया। इससे  चार नेपाली बच्चे बुरी तरह घायल हो गए। सभी बच्चों को उपचार के लिए नैनीताल ले जाया गया। जहां बच्चों का उपचार चल रहा है।
इस दौरान कई अन्य लोग भी मधुमक्खियों के चपेट में आए हैं। इस दौरान काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।