झूठा निकला गैंगरेप का मामला, जांच में सामने आया सच

हल्द्वानी। चलती कार में एक युवती के साथ गैंगरेप का मामला फर्जी निकला है। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि गत दिवस युवती के साथ हुई गैंगरेप की घटना पूरी तरीके से फर्जी है।

जांच के दौरान पाया गया कि युवती ने डर के कारण अपने साथ रेप होने की घटना के बारे में बताया गया था। मामले संज्ञान में आने के बाद तत्काल टीम का गठन किया गया। जांच टीम ने सीसीटीवी, पीड़ित की मेडिकल रिपोर्ट, और डॉक्टर के बयान के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला है कि पीड़ित के साथ दुष्कर्म हुआ है, मामला छेड़खानी का पाया गया। जिसके चलते मामले को रेप से छेड़खानी के मामले में दर्ज किया गया।

सोमवार को पुलिस बहुउद्देशीय भवन में पत्रकार वार्ता में एसएसपी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि युवती डर गई थी, जिस कारण से उसने इस तरह के बयान दे दिए। पुलिस ने भी मामले की संवदेनशीलता को देखते हुए गैंगरेप की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अब इस मामले में गैंगरेप की धारा हटाकर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज किया जाएगा।