लालकुआं : हल्दूचौड़ में दंपत्ति की संदिग्ध मृत्यु से क्षेत्र स्तब्ध, आर्थिक दबाव को माना जा रहा कारण


हल्दूचौड़ न्यूज़ : हल्दूचौड़ के मुख्य बाजार क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक बेहद दुखद घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। स्थानीय व्यवसायी दुम्का ट्रेडर्स के स्वामी रमेश दुम्का (65) और उनकी पत्नी कमला दुम्का (50) अपने घर के प्रथम तल पर मृत पाए गए।
सुबह परिजनों की नजर पड़ने पर दोनों अलग-अलग कमरों में पंखों से लटके मिले। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार रमेश दुम्का पिछले कुछ समय से आर्थिक तंगी और कर्ज को लेकर मानसिक दबाव में थे, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।
घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। दंपत्ति अपने शांत स्वभाव और सरल व्यवहार के लिए समुदाय में सम्मानित माने जाते थे। पुलिस ने स्थल का निरीक्षण कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।





