नैनीताल : मनीषा हल्द्वानी, युगल नैनीताल के तहसीलदार.. लिस्ट जारी….


नैनीताल न्यूज़ :- अपर जिलाधिकारी नैनीताल विवेक राय ने शुक्रवार को जिले के छह तहसीलदारों का तबादला किया है। जारी आदेश के अनुसार मनीषा मरकाना को नैनीताल से रामनगर भेजा गया है। उनके स्थान पर लालकुआं के प्रभारी तहसीलदार युगल किशोर पांडे को नैनीताल का प्रभारी तहसीलदार बनाया गया है। इसके अलावा डॉ. ललित मोहन जोशी को धारी से कालाढूंगी, कुलदीप पांडे को रामनगर से लालकुआं, सचिन कुमार को हल्द्वानी से धारी और मनीषा बिष्ट को कालाढूंगी से स्थानांतरित कर हल्द्वानी का तहसीलदार बनाया गया है।
