बेरीनाग डिग्री कॉलेज में छात्रों ने जड़ा ताला
देवभूमि पोस्टNovember 14, 2024
बेरीनाग न्यूज़ :- राजकीय महाविद्यालय में द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित न होने से छात्रसंघ में आक्रोश व्याप्त है। बुधवार को छात्रसंघ अध्यक्ष पुष्कर सिंह धानिक के नेतृत्व में छात्र-छात्राएं महाविद्यालय परिसर में एकत्र हुए।
यहां उन्होंने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और फिर महाविद्यालय के गेट में ताला जड़ दिया। आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने कहा कि स्नातक द्वितीय सेमेस्टर में करीब 60 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। उक्त छात्र-छात्राओं का अब तक परीक्षाफल घोषित नहीं हुआ है। कहा कि लंबे समय से परीक्षाफल घोषित करने की मांग उठा रहे हैं, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन उनकी मांग को लेकर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठा रहा है। कहा कि परीक्षाफल जारी न होने से छात्र-छात्राएं परेशान हैं। यहां निखिल धानिक, अंशुल राठौर सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
देवभूमि पोस्टNovember 14, 2024