हल्द्वानी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतगणना के लिए 31 जुलाई को हल्द्वानी में विशेष यातायात और पार्किंग व्यवस्था लागू….

हल्द्वानी न्यूज़ :- त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 की मतगणना के दृष्टिगत 31 जुलाई 2025 को हल्द्वानी शहर में विशेष यातायात एवं पार्किंग योजना लागू की जाएगी। यह व्यवस्था प्रातः 07:00 बजे से मतगणना समाप्ति तक प्रभावी रहेगी।

यातायात व्यवस्था:

टीपी नगर तिराहा से एफटीआई तिराहा, गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से एफटीआई तिराहा, मुखानी/जेल रोड/धानमिल तिराहा से आईटीआई तिराहा एवं शहर से रामपुर रोड की ओर सभी भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

रामपुर रोड से हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहन टीपी नगर तिराहा/एफटीआई तिराहा से बरेली रोड या आईटीआई तिराहा से कालाढूंगी रोड होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे।

सिंधी चौराहा से रामपुर रोड जाने वाले वाहन गांधी इंटर कॉलेज/होण्डा शोरूम तिराहा से होकर जाएंगे।

गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से एफटीआई तिराहा की ओर बस एवं माल वाहक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

कालाढूंगी रोड से रामपुर रोड की ओर आने वाले वाहन मुखानी चौराहा/जेल रोड तिराहा से कैंसर अस्पताल तिराहा होते हुए आईटीआई तिराहा से एफटीआई तिराहा तक जाएंगे।

जीरो जोन:

सरगम टैम्पो स्टैंड से आईटीआई तिराहा के बीच समस्त वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

पार्किंग व्यवस्था:

मतगणना ड्यूटी में तैनात अधिकारियों, कर्मचारियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों के वाहनों की पार्किंग एचएन इंटर कॉलेज मैदान में की जाएगी।

प्रत्याशियों, उनके समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं के वाहनों की पार्किंग मेडिकल कॉलेज गेट से एफटीआई तिराहा के बीच रोड के बाईं ओर रहेगी।