उत्तराखंड : देहरादून में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, गेस्ट हाउस से 6 गिरफ्तार


देहरादून न्यूज़ :- राजधानी देहरादून में एक गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार देर रात पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) की संयुक्त टीम द्वारा राजा रोड स्थित आशियाना गेस्ट हाउस में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान गेस्ट हाउस के विभिन्न कमरों से दो पुरुषों और तीन महिलाओं को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया।
पुलिस ने मौके से नगद राशि व आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। इस कार्रवाई में गेस्ट हाउस के मैनेजर सहित कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
एसएसपी देहरादून को आशियाना गेस्ट हाउस में देह व्यापार संचालित होने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने छापेमारी की, जिससे एक संगठित सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ।
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि उक्त गेस्ट हाउस को नरेंद्र सिंह रावत नामक व्यक्ति द्वारा लीज पर लिया गया था, जहां बाहरी राज्यों की महिलाओं को बुलाकर देह व्यापार कराया जा रहा था। ग्राहकों को मोबाइल के माध्यम से लड़कियों की जानकारी दी जाती थी और बदले में मोटी रकम वसूली जाती थी।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तराखंड के निवासी शामिल हैं। उनके विरुद्ध अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम, 1956 की संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
पुलिस द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आगे की जांच जारी है, और संभावित नेटवर्क को खंगाला जा रहा है।