रुद्रपुर : उत्तराखंड निवेश उत्सव 19 जुलाई को रूद्रपुर में, अमित शाह होंगे मुख्य अतिथि

रुद्रपुर न्यूज़ :-उत्तराखंड राज्य में आगामी 19 जुलाई को आयोजित होने वाले निवेश उत्सव कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर राज्य के कृषि, कृषक कल्याण एवं ग्राम्य विकास मंत्री श्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में जिला सभागार में अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस दौरान मंत्री श्री जोशी ने कार्यक्रम को भव्य और दिव्य रूप में प्रस्तुत करने के लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

मंत्री श्री जोशी ने कहा कि कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी तैयारियों को समय पर पूर्ण किया जाएगा। पण्डाल की सजावट, साउंड सिस्टम और बिजली की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा, जनरेटर सेट भी वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में रखा जाएगा। पण्डाल में वीवीआईपी, वीआईपी और प्रेस प्रतिनिधियों के लिए अलग-अलग सुविधाजनक स्थान बनाए जाएंगे, साथ ही चिकित्सा स्टॉल, पेयजल, शौचालय और सफाई व्यवस्था की भी विशेष ध्यान रखा जाएगा।

उन्होंने कहा कि राज्य में औद्योगिक संस्थानों द्वारा 01 लाख करोड़ रुपये के एमओयू किए गए हैं, जिनका तीसरे चरण में उत्तराखंड निवेश उत्सव के रूप में स्वागत किया जा रहा है। कार्यक्रम में औद्योगिक संस्थानों, स्वयं सहायता समूहों और हाउस ऑफ हिमालया द्वारा भव्य स्टॉल लगाए जाएंगे। श्री जोशी ने अधिकारियों से टीम वर्क और समन्वय के साथ कार्य करने की अपील की ताकि कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।

बैठक में क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा, महापौर विकास शर्मा, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, वरिष्ठ अधिकारियों सहित विभिन्न प्रमुख लोग उपस्थित रहे।