रुद्रपुर : DM नितिन सिंह भदौरिया ने जिला सभागार में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक ली….

रूद्रपुर न्यूज़ – जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जिला सभागार में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक लेते हुए जनपद को तम्बाकू मुक्त बनाने के लिये स्वास्थ्य, पुलिस एवं शिक्षा विभाग की टीम बनाकर निरंतर जागरूकता व चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करना प्रतिबन्धित है। सार्वजनिक स्थलो पर धूम्रपान करने वालों का चालान की कार्यवाही की जाये।

उन्होने शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद के सभी शैक्षणिक संस्थानों को तम्बाकू मुक्त करने हेतु शैक्षणिक संस्थानों में तम्बाकू व धूम्रपान के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता व चैकिंग अभियान चलाया जाये व विद्यालयों के भीतर व बाहर तम्बाकू मुक्त परिसर का सूचना पट्ट लगाया जाये।


जिलाधिकारी ने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में तम्बाकू उत्पाद विक्रय प्रतिबन्धित है, यदि कोई भी दुकानदार शैक्षणिक संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में तम्बाकू बेचते हुये पाया जाता है तो दुकानदार का चालान किया जाय। उन्होने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों के साथ ही ग्राम पंचायतों में तम्बाकू से होने वाले दुस्प्रभाव के बारे में बताया जाये व लोगों को जागरूक किया जाये। उन्होने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम की बैठक जनपद व विकासखण्ड स्तर पर भी कराने के निर्देश दिये। उन्होने 31 मई को अन्तर्राष्ट्रीय तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग व समाज कल्याण विभाग को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये।

बैठक में अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 केके अग्रवाल, एसीएमओ डॉ0 हरेन्द्र मलिक, डॉ0 राजेश आर्या, जिला शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध व बालाजी स्वयं सेवी संस्थान के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे।