रुद्रपुर : सीएम पुष्कर सीएम पुष्कर सिंह धामी आज जनपद के भ्रमण पर


रुद्रपुर न्यूज़ : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं। प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 9 अप्रैल को हेलीकॉप्टर द्वारा जीटीसी हेलीपैड देहरादून से 9.45 बजे प्रस्थान कर 10.50 बजे लोहियाहेड हेलीपैड खटीमा पहुंचेंगे। जहां से कार से प्रस्थान कर 11.10 बजे कंजाबाग तिराहा खटीमा तिरंगा झंडा भूमि पूजन समारोह में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद 11.20 बजे तराई बीज विकास निगम मैदान खटीमा में सैनिक सम्मान समारोह में प्रतिभाग करेंगे। 12.45 बजे तराई बीज विकास निगम मैदान से कार से प्रस्थान कर निजी आवास नगला तराई पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे।