Rishikesh: दिल्ली से नानी के घर आई 14 साल की बच्ची स्नान के दौरान गंगा में डूबी, तलाश में जुटी एसडीआरएफ की टीम
दिल्ली से नानी के घर ऋषिकेश आई नाबालिग नाव घाट पर स्नान के दौरान गंगा के तेज बहाव में बह गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम गंगा में नाबालिग की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के नरेला निवासी सुरूचि(14) पुत्री रणबीर सनी अपनी नानी रेनू पत्नी स्व. अरूण सनी निवासी मायाकुंड के घर आई हुई थी। दोपहर में सुरूचि पड़ोस में रहने वाली नेहा(15) पुत्री जोगिंदर साहनी के साथ नाव घाट के पास गंगा में स्नान के लिए पहुंची। लेकिन इस दौरान सुरूचि तेज बहाव की चपेट में आकर गंगा में ओझल हो गई।
दूसरी किशोरी सकुशल आई बाहर
नेहा नदी से सकुशल बाहर निकलने में सफल रही। सुरूचि के गंगा में डूबने पर आसपास के लोगों में चीख पुकार मच गई। जिस पर त्रिवेणीघाट पर तैनात जल पुलिस और आपदा राहत दल के जवान मौके पर पहुंचे।
काफी तलाश के बाद भी किशोरी के नहीं मिलने पर एसडीआरएफ को सूचित किया। जिसके बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम गंगा किशोरी की तलाश के लिए जुटी रही, लेकिन देर शाम तक भी गंगा में डूबी किशोरी का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि किशोरी की तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान लगातार जारी रहेगा।