तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में मारी टक्कर, युवक की मौत
खटीमा। बेकाबू डंपर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल हो गया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार इस्लाम नगर निवासी अयूब (43) पुत्र मो. अहमद और हसीब (34) पुत्र लतीफ नेपाल से लौट रहे थे। हसीब बाइक चला रहा था, जबकि अयूब पीछे बैठा था। तभी बनबसा थाना क्षेत्र में जगबूडा पुल के पास तेज गति से डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे अयूब की मौत हो गई और हसीब गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल हसीब का खटीमा उप जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। अयूब की 15 साल की एक पुत्री है। परिजनों ने बताया कि अयूब मवेशियों का कारोबार करता था। उसकी इस्लाम नगर में डेयरी भी है। शनिवार को भी दोनों मवेशियों के कारोबार के संबंध में नेपाल गए थे। इधर, खटीमा में चकरपुर चौकी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।