रामनगर : सांप के डसने से भाई बहन की मौत


- रात में सोते समय दोनों मासूम बच्चों को डस लिया था
- रामनगर से डॉक्टरों ने हल्द्वानी किया था रेफर
रामनगर न्यूज़ :- पीरूमदारा में जहरीले सांप के डसने से श्रमिक परिवार की साढ़े तीन साल की बेटी नित्या की गुरुवार को ही मौत हो गयी थी। जबकि उसके बड़े भाई छह वर्षीय देव ने भी शुक्रवार को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में दम तोड़ दिया। एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
पीरूमदारा के पार्वती कुंज कालोनी में पिछले हफ्ते ही सुनील रैकवार पुत्र तुलसीदास मध्य प्रदेश के गुनौर जिला पन्ना से मजदूरी के लिए परिवार के साथ यहां आया। सुनील के साथ पत्नी वर्षा, तीन बच्चे देव (6) नित्या (3.5) और दीप भी आए। वह दो अन्य परिवारों के साथ पार्वती कुंज में बन रहे एक व्यावसायिक कॉम्पलेक्स में राजमिस्त्री और मजदूरी का कार्य कर रहे हैं। निर्माणस्थल के पास ही अस्थायी झोपड़ी बनाकर सभी वहां रहते हैं। सुनील ने बताया कि बुधवार की रात के खाना खाकर पूरा परिवार सो गया था। रात करीब 12 बजे देव और नित्या की चीख से नींद खुल गई। परिजनों ने उठकर देखा, तो बच्चों के बराबर में एक सांप भी रेंगता दिखा। देव और नित्या के हाथ की उंगलियों में सांप डस चुका था। परिवार के लोग उन्हें तुरंत रामनगर अस्पताल ले गए। बच्चों की बेहोशी की स्थिति देख डॉक्टरों ने उन्हें एचटीएच हल्द्वानी रेफर कर दिया। गुरुवार दोपहर नित्या ने दम तोड़ दिया, जबकि देव (6 वर्ष) ने भी शुक्रवार को दम तोड़ दिया।