पुलिस ने पकड़े नशा तस्कर, भारी मात्रा में स्मैक बरामद

देहरादून। चैकिंग में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने नशे के दो बड़े तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से लगभग साढे 15 लाख रुपये मूल्य की 153.02 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है।

मुख्य मंत्री उतराखण्ड द्वारा “उत्तराखण्ड राज्य को ड्रग्स फ्री” किये जाने की परिकल्पना को साकार किये जाने के क्रम मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के  निर्देश पर नशे पर प्रभावी अंकुश लगाने व नशा तस्करों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने के अनुक्रम मे थाना कैन्ट पर गठित पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी व कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तस्करो को चिन्हित कर कार्यवाही किये जाने के अनुक्रम मे वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना कैन्ट के नेतृत्व मे कैन्ट पुलिस टीम द्वारा थाना डोईवाला से सहयोग प्राप्त कर मुखबिर की सूचना के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति, वाहन चैकिंग के दौरान टोल प्लाजा लच्छीवाला, डोईवाला के पास से एक इरिटिगा कार सख्या – यूके 07 टीडी-3149 को रोककर चैक किया

कार मे सवार अभियुक्त आशु पुत्र स्व. रतनलाल निवासी 682 डाकरा गढी कैन्ट देहरादून उम्र 40 वर्ष व विशाल चौहान पुत्र स्व. चन्द्रभान निवासी 249/2 कांवली रोड गांधीग्राम कोतवाली नगर देहरादून हाल निवासी डाकरा गढी कैन्ट देहरादून उम्र 28 वर्ष से 153.02 ग्राम अवैध स्मैक की तस्करी करते हुए स्मैक बरामद होने पर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। उक्त सन्दर्भ मे थाना डोईवाला पर मुकदमा अपराध सख्या -403/23 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट बनाम आशु आदि पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।