पिथौरागढ़ : कलक्ट्रेट पहुंचे हरीश धामी, आपदा प्रभावितों की समस्याओं को लेकर डीएम से मुलाकात की
पिथौरागढ़ न्यूज़ :- धारचूला में आपदा प्रभावितों की समस्याओं को लेकर धारचूला विधायक हरीश धामी ने डीएम से मुलाकात की। उन्होंने आपदा प्रभावितों को जल्द राहत देने की मांग की। लगातार हो रही बारिश से धारचूला, मुनस्यारी, बंगापानी में काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने शीघ्र आपदा प्रभावितों का विस्थापन कर उन्हें राहत देने की मांग की है।
सोमवार को डीएम रीना जोशी से मुलाकात के दौरान विधायक हरीश धामी ने कहा कि मंदाकिनी नदी का जल स्तर बढ़ने से देवीबगड़, भौंराबगड़ में काफी नुकसान हुआ है। उनका खुद का घर भी खतरे की जद में आ गया है। उन्होंने डीएम से आपदा मद से राहत कार्य शुरू कराने की मांग की। डीएम रीना जोशी ने उन्हें जल्द राहत कार्य कराने का आश्वासन दिया। डीएम ने कहा कि वह खुद क्षेत्र में आकर आपदा प्रभावितों से मिलेंगी और उनकी समस्याओं को सुनेंगी।
इस दौरान विधायक हरीश धामी ने कहा कि प्रतिस्थानी शिक्षकों को भेजे बगैर लगातार उनकी विधानसभा के स्कूलों के ट्रांसफर किए जा रहे हैं। इससे बच्चों का अध्ययन कार्य प्रभावित रहा है। उन्होंने बिना प्रतिस्थानी शिक्षकों को ट्रांसफर नहीं करने की मांग की है। इस मौके पर डीडीहाट कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोहर टोलिया सहित कई लोग मौजूद रहे।