पिकअप ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, गंभीर


हल्द्वानी न्यूज़ : टीपीनगर तिराहे के पास देर रात एक पिकअप ने स्कूटी सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। पीछे से लगी टक्कर में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। कमल पुत्र वीर सिंह गंगोलीहाट पिथौरागढ़ का रहने वाला है। वह अमरदीप होटल में काम करता है और वहीं रहता है।
सोमवार की रात करीब 10.30 बजे कमल स्कूटी से कुछ सामान लेने बाजार की ओर जा रहा था। तभी टीपीनगर तिराहे के पास पिकअप ने स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दी। इससे वह सड़क पर गिरकर गभीर रूप से घायल हो गया। टीपीनगर चौकी इंचार्ज दीपक बिष्ट मौके पर पहुंचे । उन्होंने राहगीरों की मदद से कमल को डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया। पिकअप चालक की तलाश की जा रही है।