पौड़ी : अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बस! चार की मौत की आशंका, कई घायल

पौड़ी न्यूज़ :- पौड़ी जिले के श्रीनगर क्षेत्र के दहलचोरी के पास रविवार को एक बस दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। घटना की सूचना मिलते ही SDRF की टीमों ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त बस (नंबर UK 12PB-0177) GMO कंपनी की थी, जो पौड़ी से दहलचोरी की ओर जा रही थी। बस में कुल 22 लोग सवार थे। स्थानीय पुलिस और राहत टीमों ने अब तक 10 घायलों को निकालकर अस्पताल भेजा है। हादसे की सूचना मिलते ही SDRF के सेनानायक अर्पण यदुवंशी के निर्देश पर श्रीनगर और सतपुली पोस्ट से टीमें तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुईं। और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी किया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई। पौड़ी पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए कुल 18 घायलों को निकालकर अस्पताल भिजवाया गया जबकि घटना में 4 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी है। जिनके शवों को भी आवश्यक कार्यवाही हेतु अस्पताल पहुँचाया गया।

SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँच कर किसी अन्य व्यक्ति के होने की आशंका के तहत बस के आसपास गहन सर्चिग की गई जिसमें कुछ नहीं पाया गया। हादसे की भयावहता को देखते हुए पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को रेस्क्यू कर लिया गया है। बस में सवार सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पौड़ी लाया गया है। जिलाधिकारी आशीष चौहान ने घटना स्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू तेजी से कराया। वहीं, जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं।