बागेश्वर में पटवारी एक हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार
बागेश्वर न्यूज़ :- जमीन की दाखिल खारिज के बदले एक हजार रुपए घूस लेने के आरोप में विजिलेंस ने पटवारी को रंगे हाथों गिऱफ्तार किया है। आरोपी ने काम के बदले दो हजार रुपये की घूस मांगी थी। आरोपी को तहसील काफलीगैर की पटवारी चौकी से गिरफ्तार किया गया है।
शिकायतकर्ता ने विजिलेंस के टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर पर बताया कि उन्होंने गांव की जमीन की दाखिल खारिज के लिए आवेदन किया था। जिसके एवज में बागेश्वर की काफलीगैर तहसील में तैनात पटवारी देवेंद्र सिंह बोरा ने दो हजार रुपये की मांग की थी। थान डंगोली, बैजनाथ तहसील गरुड़ निवासी आरोपी ने शिकायतकर्ता से पहले ही एक हजार रुपये ले लिए थे। वह बाकी एक हजार रुपये की मांग कर रहा था। शिकायत सही होने पर विजिलेंस के डिप्टी एसपी अनिल सिंह मनराल ने निरीक्षक प्रकाश चंद्र जोशी के नेतृत्व में टीम गठित की। टीम ने आरोपी को कठफुड़ियाछीना में कार्यालय में शिकायतकर्ता से एक हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। जांच निरीक्षक ललिता पांडेय को सौंपी गई है।