अब इस जिला पंचायत अध्यक्ष समेत दो बड़े नेताओं ने छोड़ा दामन

उत्तराखंड में कांग्रेस को झटके पर झटके लग रहे हैं। नेताओं में पार्टी छोड़ने की होड़ सी मची हुई है। इस बीच ऊधमसिंह नगर की जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार और उनके पति सुरेश गंगवार ने सोमवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है।

उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी पर भी आरोप लगाए हैं, हालांकि इस परिवार ने अभी कोई पार्टी ज्वाइन नहीं की है। आपको बता दें कि ऊधमसिंह नगर की राजनीति में गंगवार परिवार का अहम योगदान है। रेनू गंगवार से पहले उनकी सास दो बार और ससुर एक बार जिला पंचायत के अध्यक्ष रहे हैं। रेनू गंगवार के पति सुरेश गंगवार कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं।

उधर, रेनू गंगवार की ओर से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेजे गए इस्तीफे में कहा गया है कि उन्हें पार्टी के जिला अध्यक्ष द्वारा बैठक में न बुलाकर उपेक्षा की जाती है। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर हो रही नुक्कड़ सभा में भी उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया। न ही पार्टी प्रत्याशी ने उनसे कोई मुलाकात की है। रेनू गंगवार का कहना है कि इसी उपेक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दिया है।