गोवा के नटवरलाल को एसटीएफ ने दून से किया गिरफ्तार

देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गोवा का नटवरलाल को दून से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। उत्तराखंड एसटीएफ व गोवा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में गोवा राज्य में करोडो की ठगी करने वाले बदमाश को देहरादून के थाना पटेल नगर क्षेत्र से किया गिरफ्तार किया है।

उत्तराखण्ड एसटीएफ को गोवा राज्य के नार्थ गोवा जनपद के पोरवोरिम पुलिस स्टेशन में दिनाॅक 29.12.2023 को पंजीकृृत मु0अ0स0 156/23 धारा 408 भा0द0वि0 में फरार अशोक कुमार मोर्या पुत्र ओरियम मोर्या नि0 बशरतपुर, शाहपुर गोरखपुर, उत्तरप्रदेश, हाॅल निवासी लक्ष्मी निवास फ्लैट नं0 472, एस/1, वोईले भट , मेरसेस संत क्रूज नोर्थ गोवा के उत्तराखंड राज्य में छिपे होने की जानकारी मिलने पर उत्तराखंड एसटीएफ ने उसके बारे में जानकारी जुटाकर फरार बदमाश की सटीक लोकेशन ट्रेस करते हुए उसे दिनांक 01.01.2024 को राजरानी वैडिंग प्वाईंट सेवला खुर्द थाना पटेल नगर से गिरफ्तार कर गोवा पुलिस को सुपुर्द किया गया।

पकड़े गए आरोपों अशोक कुमार मोर्या पुत्र ओरियम मोर्या नि0 बशरतपुर, शाहपुर गोरखपुर, उत्तरप्रदेश, हाॅल निवासी लक्ष्मी निवास फ्लैट नं0 472, एस/1, वोईले भट , मेरसेस संत क्रूज नोर्थ गोवा, गोवा 403005 द्वारा अदिति कंस्ट्रक्शन कम्पनी गोवा में एकाउन्ट कार्यालय में नियुक्त था । अभियुक्त द्वारा कई वर्षो तक कम्पनी में काम करते हुये फर्जी तरीके से कम्पनी के 17 करोड रूपये अपने शेयर मार्केट एकाउन्ट में ट्रान्सफर कर लिये तथा अपने व अपने परिवार के साथ सभी मोबाईल नम्बर बन्द करके फरार हो गया जिस सम्बन्ध में गोवा राज्य के नार्थ गोवा जनपद के पोरवोरिम पुलिस स्टेशन में दिनाॅक 29.12.2023 को पंजीकृृत मु0अ0स0 156/23 धारा 408 भा0द0वि0 किया गया। उक्त प्रकरण में अभियुक्त के उत्तराखंड में आने और छिपे होने की सूचना गोवा पुलिस द्वारा एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड से साझा की गई। जिस पर उत्तराखण्ड एस0टी0एफ0 व गोवा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पतररसी सुरागरसी कर अभियुक्त की सटीक जानकारी जुटाकर 01.01.2024 को राजरानी वैडिंग प्वाईंट सेवला खुर्द थाना पटेल नगर से गिरफ्तार कर उसे गोवा पुलिस को सुपुर्द किया गया।