नैनीताल : श्री कैंची धाम स्थापना दिवस – 14 व 15 जून 2025 जनपद नैनीताल में ट्रैफिक प्लान व शटल सेवा की व्यवस्था


नैनीताल न्यूज़ :- श्री नीम करौली बाबा कैंची धाम के स्थापना दिवस के अवसर पर 14 व 15 जून 2025 को देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए जनपद नैनीताल पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष ट्रैफिक प्लान एवं शटल सेवा की व्यवस्था की गई है।
🔶 यातायात प्लान – मुख्य बिंदु:
- 🚫 निजी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा
14 और 15 जून को कैंची धाम मार्ग पर निजी व चार पहिया वाहनों का सीधा प्रवेश वर्जित रहेगा। श्रद्धालु निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहन खड़े कर शटल सेवा से धाम पहुंच सकेंगे। - 🅿️ पार्किंग व्यवस्था:
- कैंची धाम से पूर्ववर्ती स्थानों जैसे काठगोदाम, हल्द्वानी, भीमताल, गरमपानी, खैरना आदि में अस्थायी पार्किंग स्थल निर्धारित।
- सभी पार्किंग क्षेत्रों पर यातायात पुलिस व वालंटियर तैनात रहेंगे।
- 🚐 शटल सेवा का संचालन:
- श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु गरमपानी से कैंची धाम तक नियमित शटल सेवा (बस/वैन) संचालित की जाएगी।
- शटल सेवाएं प्रातः 4:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक उपलब्ध रहेंगी।
- शटल सेवा का नामित किराया न्यूनतम और निर्धारित होगा।
- 🕘 समयबद्ध प्रवेश व निकासी:
- श्रद्धालुओं को धाम में सीमित अवधि तक रुकने का अनुरोध किया जाएगा ताकि भीड़ प्रबंधन सुचारु रूप से हो सके।
- 🚑 आपातकालीन सेवाएँ:
- रूट पर एंबुलेंस, मेडिकल टीम, और फायर यूनिट की तैनाती सुनिश्चित की गई है।
- कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन नंबर 24×7 सक्रिय रहेंगे।
- 📵 ड्रोन कैमरा एवं सीसीटीवी निगरानी:
- सुरक्षा व्यवस्था हेतु पूरे मार्ग व कैंची धाम परिसर में ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी।
🔔 श्रद्धालुओं से अनुरोध:
- प्रशासन द्वारा निर्धारित पार्किंग एवं शटल मार्ग का अनिवार्य रूप से पालन करें।
- अनावश्यक भीड़ और जाम से बचने हेतु प्रातः काल में दर्शन हेतु प्रस्थान करें।
- दुर्बल, वृद्ध, व बच्चों की विशेष देखभाल करें।
- शांति, स्वच्छता और संयम बनाए रखें।