नैनीताल : SDM नवाजिस खालिक ने गुरुवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं शिकायतकर्ताओं के साथ कसियालेख-सूपी-लोद गल्ला रोड का संयुक्त निरीक्षण किया


नैनीताल न्यूज़ :- उप जिलाधिकारी नैनीताल नवाजिस खालिक ने गुरुवार को अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग भवाली, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं शिकायतकर्ताओं के साथ कसियालेख-सूपी-लोद गल्ला रोड का सयुक्त निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा सड़क में प्राइमर कोट के कार्य को लेकर आपत्ति जताई गई। मुख्य शिकायत यह थी कि प्राइमर कोट की प्रक्रिया बिना सड़क की सतह से धूल-मिट्टी को ठीक से हटाए की जा रही थी, जिससे ब्लैक कोट की गुणवत्ता पर प्रभाव पड़ सकता है और समय से पहले खराब होने की आशंका रहती है। इसके चलते मंगलवार को स्थानीय लोगों ने कार्य को रुकवा दिया था,
इसके पश्चात विभाग एवं ठेकेदार द्वारा सड़क की सतह को पुनः कोट किया गया। विभाग और ठेकेदार को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि भविष्य में मानक प्रक्रियाओं का पूर्णतः पालन किया जाए। विशेष रूप से यह सुनिश्चित किया जाए कि कोटिंग से पूर्व सड़क की सतह को डस्टर व कंप्रेशन मशीन की सहायता से अच्छी तरह साफ किया जाए। यह भी स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि इस सड़क कार्य को लेकर आगे कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए।
वर्तमान में स्थानीय लोग सड़क निर्माण की मोटाई एवं अन्य गुणवत्ता संबंधी पहलुओं से संतुष्ट हैं।