रेल पटरी में पड़ा मिला युवक का कटा हुआ शव, सनसनी
लालकुआं। अज्ञात युवक का शव रेल पटरी में पड़ा हुआ मिला है। शव कमर से कटा हुआ है। जिसके चलते उसकी ट्रेन की चपेट में आने की संभावना जताई जा रही है। बहरहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवा दिया है।
जानकारी के अनुसार नगर से लगभग एक किमी दूर लालकुआं और आईओसी डिपो के बीच रेल पटरी में लगभग 30 वर्षीय युवक का बीचों-बीच से कटा हुआ शव मिलने की सूचना पर लालकुआं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा और जीआरपी लालकुआं की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे लिया तथा शव की शिनाख्त कराने के प्रयास किए।
कोतवाल डीआर वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टिया रात्रि में गुजरने वाली रेलगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत होने का अंदेशा है। पंचनामे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। इधर इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।