हल्द्वानी : “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत नगर निगम ने बदल दी तस्वीर

हरेला पर्व पर मंडी बायपास पर हरित क्रांति की मिसाल

“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत नगर निगम ने बदल दी तस्वीर

हल्द्वानी न्यूज़ :- उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा प्रारंभ किए गए “एक पेड़ मां के नाम” अभियान को जनभागीदारी और प्रशासनिक संकल्प के साथ मूर्त रूप देते हुए नगर निगम हल्द्वानी ने मंडी बायपास क्षेत्र को हरा-भरा और आकर्षक स्वरूप प्रदान कर दिया है।

यह अभियान जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में और उनके द्वारा वृक्षारोपण के लिए उपलब्ध कराए गए वित्तीय सहयोग के माध्यम से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। वर्षों से उपेक्षित और कूड़े के ढेर में तब्दील यह इलाका अब हरे-भरे वृक्षों और रंग-बिरंगे फूलों से सजा हुआ नजर आता है।

इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में उत्तराखंड सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं पर्यावरण प्रेमियों ने सहभागिता की। टीम Ecolap द्वारा इस अभियान को तकनीकी और क्रियान्वयन सहयोग प्रदान किया गया, जिससे वृक्षारोपण को वैज्ञानिक और स्थायी स्वरूप मिला।

नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि यह केवल सौंदर्यीकरण नहीं, बल्कि शहर को प्रदूषण मुक्त, स्वच्छ और पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाने की दिशा में एक ठोस पहल है। आने वाले समय में अन्य उपेक्षित क्षेत्रों में भी इसी तरह हरियाली लाई जाएगी।