क्रेडिट कार्ड की लिमिट के नाम पर ठगों ने युवक को लगाया लाखों का चूना

रामनगर। ठगों ने एक युवक को झांसे में ले लिया और क्रेडिट कार्ड की लिमिट के नाम पर लाखों रूपये की नगदी उड़ा डाली। इसका पता पीड़ित को धनराशि कटने का मैसेजे आने पर चला। इस पर वह पुलिस की शरण में पहुुंचा।

पुलिस को सौंपी तहरीर में  काशीपुर रोड, रॉयल एनफिल्ड के शोरूम के पास शिवलालपुर, रामनगर निवासी ज्ञानेन्द्र शंकर तिवारी ने कहा है कि उसने पिछले महीने आईसीआईसीआई बैंक से क्रेडिट कार्ड लिया है। इसके बाद से न तो उन्होंने उसके माध्यम से कोई ट्रांजेक्शन किये और न ही किसी को ओटीपी बताया है। इस बीच 15 दिसम्बर को उनके पास बैंक से अमित शिंदे नाम के व्यक्ति का कॉल आया।

कॉल करने वाले ने अपना नाम अमित शिन्दे बताया और यह भी बताया कि वह आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड विभाग में मैनेजर है। उसने बताया कि आपने अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट को कम कर दिया था। उसे वहीं कर लो नहीं तो बैंक द्वारा आप पर 1700 रुपये का पेनल्टी चार्ज लगा देगा। इस बीच ठगों ने उसके बैंक खाते से 8.30 लाख की रकम उड़ा ली। इसका पता उसे तब चला, जब उसके फोन पर मैसेज आया। इस पर वह पुलिस की शरण में पहुंचा। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।