फुटबॉल के फाईनल में हुए रोचक मुकाबले, इन टीमों ने जीती ट्रॉफी
हल्द्वानी। जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ के तहत रविवार को अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में अण्डर-17 बालक व अण्डर-19 बालक वर्ग के बीच फुटबॉल मैच का फाइनल मुकाबला खेला गया।
जानकारी देते हुए जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी ने बताया कि फाइनल मुकाबला में अंडर-17 बालक वर्ग में BSSV नैनीताल व हल्द्वानी हॉस्टल के बीच खेला गया जिसमें BSSV नैनीताल ने जीत प्राप्त की। फाइनल मुकाबला में अंडर-19 बालक वर्ग में पाल एकेडमी व रामनगर के बीच खेला गया जिसमें पाल एकेडमी ने जीत प्राप्त की।
इस अवसर पर जिला कीड़ा अधिकारी जानकी कार्की , क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी डी एन काण्डपाल, प्रधान सहायक लीलाधर भट्ट, शिवदत्त नैनवाल, महेश बिष्ट ,भागवत मेर, गोपाल नेगी ,जितेंद्र बिष्ट, संजय वर्मा,आनंद देव, विवेक, प्रियांशु, गोपाल सिंह नेगी, नवीन चंद आर्य, दिवाकर रावत, करन टम्टा, मदन लाल, सुरेश चंद, हेमा सूर्या , लक्ष्मी के साथ ही खिलाड़ी मौजूद रहे। फुटबॉल मैच का संचालन नवनीत पांडे द्वारा किया गया।