बनभूलपुरा में पैसे बांटने के वीडियो मामले में पुलिस गंभीर, शुरू हुई जांच
हल्द्वानी। पुलिस ने बनभूलपुरा क्षेत्र में लोगों को पैसे बांटने को लेकर सोशल मीडिया में प्रसारित किए जा रहे वीडियो का संज्ञान लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। पुलिस ने लोगों से भ्रातक तथ्य वाले पोस्टों पर ध्यान न देने की अपील की है।
पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो जिसमें कथित एनजीओ के एक युवक द्वारा बनभूलपुरा क्षेत्र में लोगों को पैसे बांटने का प्रसारण किया जा रहा है। पुलिस एनजीओ के अकाउंट नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, पैन नंबर की जांच कर रही है। आयकर विभाग और अन्य एजेंसियों से जुड़ी जानकारी भी दी जा रही है। जिसके जरिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। हैदराबाद यूथ क्रेज एनजीओ को दान देने वालों को भी चिह्नित किया जा रहा है। उक्त एनजीओ के खाते एवं रजिस्ट्रेशन नंबर जब्त करने की कार्यवाही की जा रही है। दंगाइयों का समर्थन करने वालों और सोशल मीडिया पर भ्रामक तथ्य पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इसलिए सभी से अनुरोध है कि ऐसे एनजीओ को किसी भी तरह से दान न दें।