ऑडी कार बेचने के नाम पर युवक से कर डाली लाखों की ठगी

हल्द्वानी। पुरानी कार बेचने के नाम पर तीन लोगों ने हल्द्वानी के व्यक्ति से 1.96 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।

भोटिया पड़ाव स्थित गोविंदपुरा निवासी निर्मलजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि पंजाब के मानसा स्थित ज्वारिका रोड निवासी जसप्रीत सिंह उर्फ रिंकू से उनकी जान पहचान है। आठ लाख रुपये की ऑडी कार दिलाने के नाम पर उसने 1.96 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद कार लेने दिल्ली बुलाया। वहां पहुंचने पर टालमटोल शुरू कर दी।

साथ ही बहाने बनाकर आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर निर्मलजीत सिंह को हल्द्वानी वापस भेज दिया। आरोप है कि न तो रकम वापस दी जा रही है और न ही कार दी जा रही है। कोतवाली पुलिस ने धाखाधड़ी के आरोप में तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।