हल्द्वानी : थाने में नशेड़ी बोला- साहब जेल भेज दो, नशामुक्ति केंद्र नहीं जाऊंगा….

हल्द्वानी न्यूज़ :- बात-बात पर कभी बेटी तो कभी पत्नी व बेटों को पीटने वाला नशेड़ी बुधवार को शिकायत के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

थाने में जब पुलिस ने उसे हड़काया तो वह बोला साहब जेल भेज दो… मंजूर है, – लेकिन नशा नहीं छोडूंगा। इसलिए नशामुक्ति केंद्र भेजने के लिए मिन्नत करता रहा। हालांकि उसकी इच्छा पूरी नहीं हुई।

बनभूलपुरा क्षेत्र के मोहम्मदी चौक इंद्रा नगर निवासी मल्लू (43) नशे का आदी है। उसके दो बेटे और तीन बेटियां हैं। आए दिन नशे के हालत में वह घर में मारपीट करता है। इसकी शिकायत परिवार के लोगों ने बनभूलपुरा पुलिस से कर दी। पुलिस ने उसे थाने लाकर समझाना शुरू किया। उससे कहा कि नशा छोड़ने के लिए तुम्हें राजकीय नशा मुक्ति केंद्र भेजेंगे। इस पर वह रोने लगा। कहा, साहब वहां मत भेजो, मैं नशा नहीं छोडूंगा। जेल भेज दो…। कुछ दिन में छूटकर आ जाऊंगा लेकिन नशा नहीं छोडूंगा। पुलिस ने उसकी एक न सुनी और उसे आखिरकार नशा मुक्ति केंद्र में दाखिल करा दिया।

अब जेल के बजाय नशामुक्ति केंद्र भेज रही पुलिस बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज सिंह भाकुनी ने बताया कि कई बार नशेड़ियों को जेल भेजा, लेकिन वे आने के बाद फिर नशा करने लगते हैं। ऐसे लोग जो परिवार वाले हैं और नशे के आदी हैं, उन्हें अब जेल भेजने के बजाय नशा मुक्ति केंद्र भेजा जा रहा है। जिन मामलों में केवल शिकायत आती है, लेकिन परिजन मुकदमा दर्ज नहीं कराना चाहते हैं, उन्हीं मामलों में ऐसा किया जा रहा है। बुधवार को ऐसा दूसरा मामला हुआ। इससे पहले 16 फरवरी को रेलवे बाजार निवासी पवन जायसवाल को नशा मुक्ति केंद्र भेजा गया था।